शाहजहाँपुर यूपी मे पत्रकारों ने जिला कारागार में बन्दियों को जेल अधीक्षक के साथ वितर किया

स्लग* शाहजहाँपुर-UP/ ठिठुरन भरी ठण्ड से बचाव के लिये समाज सेवा का कार्य करते हुये उ० प्र० श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत के पदाधिकारी पत्रकार योगेन्द्र सिंह यादव गुल मोहम्मद वियज कुमार शुक्ला विण्णु कनौजिया मोहममद रजी अंसारी तारा चन्द्र ने जेल में बन्द महिला पुरूष बन्दियो को जिला कारागार में जेल अधीक्षक मिजाजीलाल के साथ गर्म कपडे 150 जैकेट,50 स्वेटर 200 मोजे वितरित किये । गर्म कपडे पाकर सभी बन्दी खुश हुये । जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने संगठन के योगेन्द्र सिंह यादव दैनिक आज ब्यूरो चीफ विजय शुक्ला अमर असर टाइम्स के सम्पादक गुल मोहम्मद यूथ कनेक्शन के विष्णु कनौजिया तारा चन्द्र का इस सामाजिक पुनीत कार्य की सरहाना करते हुये धन्यबाद ज्ञापित किया ।