यूपी के शाहजहाँपुर मे बीते दिनो शहर की राजनीति में एक नया मोड़ आया जब छात्रों के बीच प्रसिद्ध छात्र नेता रजत मिश्रा को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और पूर्व चेयरमेन तनवीर खान द्वारा समाजवादी छात्र सभा शाहजहाॅंपुर का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। रजत मिश्रा की छात्रो की आवाज को बुलंद करने की अटूट प्रतिबद्धता के लिए सराहना की जाती रही है। इनके प्रयास विशेष रूप से छात्र शोषण को कम करने और प्रणालीगत चुनौतियों का समाधान करने पर केंद्रित हैं, जो अक्सर सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रशासनिक निकायों के साथ मिलकर सहयोग करते रहे हैं रजत मिश्रा के लिए तनवीर खान का दीर्घकालिक सहयोग और समर्थन इस नियुक्ति के महत्व को रेखांकित करता है, जो छात्र सक्रियता और राजनीतिक मार्गदर्शन के बीच एक आशाजनक गठबंधन का संकेत देता है।समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष प्रसून कन्नौजिया ने मिश्रा की पद नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे उनके अनुकरणीय नेतृत्व गुणों और छात्र समुदाय के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया। रजत मिश्रा को बधाई देने वालो में आशू मिश्रा, छात्र प्रतिनिधि अनुराग यादव,
व कई छात्र छात्राएं मौजूद रहे।