शाहजहांपुर यूपी मे दिनांक 20 मार्च दिन बुधवार को लीड कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में छोटे-छोटे बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी बड़े ही उत्साहित दिखाई दे रहे थे। मौका था पेरेंट्स टीचर मीटिंग का जिसमें वार्षिक सत्र 2023-24 का परीक्षा फल घोषित किया जा रहा था । कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक मोहम्मद जमाल व प्रधानाचार्या श्रीमती तराना जमाल ने किया तत्पश्चात उन्होंने कक्षा प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के परीक्षाफल घोषित किए जिसमें कक्षा प्री नर्सरी में मोहम्मद आरिश खान, जमीला खातून, अब्दुल मन्नान, फैजा खान प्रथम अब्दुल बारी, उमैजा, हसन शावेद अंसारी द्वितीय, आरव शुक्ला, हम्द, वैदिक मौर्य, साउद खान तृतीय व नंदिनी राॅय प्रथम, आयजा खान, मो. हुसैन व द्वितीय , रमशा, खतिजा, अरहान, अरतिका, नव्या, सृष्टि, हम्द, हसनैन मन्नान, अजैन खान, अलीना, मोहम्मद हरम रहे। कक्षा नर्सरी अ में अभिक मिश्रा , अजैन खान, ऋषिका चौहान प्रथम अरहान हुसैन, मोहम्मद हुसैन द्वितीय, अनमता खान, दक्ष सिंह, मोहम्मद अली खान, प्रिशा गुप्ता, मोहम्मद अशर खान तृतीय कक्षा नर्सरी ब अब्दुल मन्नान, अर्तिका सक्सेना, गणेश मिश्रा, नंदिनी राय प्रथम अवीरा खान,आयरा खान द्वितीय आयुष प्रताप सिंह तृतीय कक्षा के जी अ मे मुस्तबा खान, व्योम बाजपेई समृद्धि साहू, मोहम्मद ताहा प्रथम , अभिराम अग्निहोत्री, मोहम्मद हुसैन अंसारी, जुनेरा फातिमा द्वितीय आयजा अंसारी, ऋत्विक गुप्ता, तृतीय रहे। कक्षा नर्सरी ब में आयजा खान, अलियन खान, मोहम्मद अफ्फान मोहम्मद ईवाद व सात्विक प्रथम रहम फातिमा व नोमान हुसैन द्वितीय मोहम्मद हुसैन खान, वेदांश मिश्रा सीधरा फातिमा तृतीय , कक्षा केजी अ1 मे हीजा हसीब, रैना सक्सेना श्रेयांश सक्सेना, जैना अंसारी प्रथम मोहम्मद अरसान द्वितीय रिद्धिमा सक्सेना तृतीय कक्षा 1अ में शौर्य वर्धन मिश्रा, मायरा खान व खुबैब खान द्वितीय, आफिया, अल्फिया,अनंत कुमार, मोहम्मद तशहीर बारसी तृतीय कक्षा 1 ए1 ईशाना गुप्ता प्रथम अकिल हसन खान द्वितीय, अयांश वर्मा तृतीया कक्षा 1 ब में माहिरा खान , नुशा अंसारी प्रथम अवान उज जमा द्वितीय रेयांश तिवारी श्रुति पाल तृतीय रहे। कक्षा 2 अ मे आयांश, अबुजर प्रथम अब्दुल समद, केशव कुमार, शानवी द्वितीय , रोहान व शिवांश गुप्ता तृतीय रहे। कक्षा 2 ब में मोहम्मद याहया व तरफिया प्रथम, श्रेया द्वितीय मोहम्मद अली खान व बाला गुप्ता तृतीय रहे।
कक्षा 2 अ1 मे अथर्व यादव व आयशा खान प्रथम स्वरित सक्सेना व सैयद फातिमा द्वितीय शनाया सिंह मोहम्मद हसनैन बा आफरीन सिद्दीकी तृतीया कक्षा 3 अ मे मोहम्मद मूगीस अंसारी प्रथम, श्रेष्ठ कुमार , लक्ष्य द्वितीय व अजीरा समृद्धि , आयशा खान,अलविया आरिफ तृतीय रहे। कक्षा 3 ब मे मोहम्मद सुफियान प्रथम इब्राहिम खान, अभय प्रताप द्वितीय मोहम्मद यावर तृतीय रहे। कक्षा 4 अ मे नवाज अहमद खान व ध्रुव प्रथम, मायशा खान द्वितीय अदीना फातिमा, जोहा ताज, रुद्रांश तृतीय रहे। कक्षा 4 ब मे नवाज अहमद खान प्रथम, मामून व मोहम्मद अलीम द्वितीय व मोहम्मद आरिश तृतीय रहे। कक्षा 5 अ मे अक्षत शुक्ला प्रथम,अनुष्का सक्सेना द्वितीय मोहम्मद अशर खान तृतीय रहे। कक्षा 5 ब जोहा ताहिर , उमेर हसन प्रथम,आयरीन खान द्वितीय आफिया सिद्दीकी तृतीय रही। कक्षा 6 अ मे मोहम्मद अशर प्रथम, मोहम्मद तलहा अंसारी, मोहम्मद नाशित व तंजीला खान द्वितीय व मोहम्मद अलिब खान व सृष्टि गुप्ता तृतीय रहे। कक्षा 6 ब मे आयत परवीन व सुभान अंसारी प्रथम, हार्दिक सक्सेना द्वितीय फायजा आलम, अंशुमन बाजपाई तृतीय रहे। कक्षा 7 अ मे अमुक्ता सिंह, नवा खान व मदिया खान प्रथम, अग्रिमा श्रीवास्तव, अमन कुमार सिंह, अर्पिता शर्मा द्वितीय व दर्शिका सक्सेना तृतीय रहे। कक्षा 7 ब मे हादी खान प्रथम, आरोही सक्सेना द्वितीय अमान खान, शुमैला खान, दिव्यम सक्सेना व फबिया खान तृतीय रहे। कक्षा 8 अ मे जैनब खान प्रथम, एलिजा आरिफ, अलीना मिर्जा, अलशिफा द्वितीय अंशिका गुप्ता तृतीय रहे। कक्षा 8 ब मे सारा लईक , आरिफा नाज प्रथम मयंक यादव द्वितीय व अलशिफा वसीम व सार्थक यादव तृतीय रहे। विद्यालय के निदेशक मोहम्मद जमाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती तराना जमाल ने ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया। तत्पश्चात 100% अटेंडेंस के लिए जोहा ताहिर,अरीब अली, मोहम्मद तलहा अंसारी, नवाज अहमद खान, मदिया खान, ब्योम वाजपेई, सात्विक मिश्रा, नबा खान, अमुक्ता सिंह, मदिया खान, ध्रुव, आयांश, अंशिका गुप्ता को पुरस्कृत किया गया। नया सत्र 1 अप्रैल 2024 ( सोमवार) को प्रारंभ होगा इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
धन्यवाद