आंवला। मा0 सांसद राज्यसभा उत्तर प्रदेश श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा ब्रज क्षेत्र की लोकसभा आंवला का लोकसभा प्रवासी घोषित किया गया है। इस दौरान मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने लोकसभा प्रवासी का दायित्व मिलने पर राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में केंद्र की मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल को सराहा जा रहा है। लोगों ने आदरणीय मोदी जी को 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का पूरा मन बना लिया है। आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है दुनिया के बड़े-बड़े देश भारत के विकास में अपना विकास देख रहे हैं। पिछले 10 वर्ष में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस गति और स्केल के साथ भारत में विकास हुआ है वह अकल्पनीय और ऐतिहासिक है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी राज्यवासियों के हर सुख-दुख में साथ खड़े हैं। अब हमारा भी कर्तव्य है कि हम उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने में अपना अमूल्य योगदान दें।