शाहजहांपुर नगर निगम क्षेत्र में स्थित नाला-नालियों की विशेष सफाई के कार्य को सफाई एवं खादय निरीक्षकों की देखरेख में प्रतिदिन कराया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर आयुक्त डॉ.बिपिन कुमार मिश्र तथा उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर साफ हो रहे नालों की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें नगर आयुक्त द्वारा ग्रीन वैली स्कूल से मेजबान रोड, बनखंडी नाथ मंदिर के पास एवं घण्टाघर स्थित नालों का निरीक्षण कर सफाई कार्य की स्थिति को देखा गया। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त द्वारा सफाई एवं खादय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि नालों की विशेष सफाई कराये जाने के साथ-साथ नालों से निकलने वाली सिल्ट/मलवा आदि को भी तत्काल साफ कराये, जिससे आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। निरीक्षण के समय अवर अभियंता सिविल मनोज कुमार, सफाई एवं खादय निरीक्षक चन्द्रवीर सिंह सागर, सफाई एवं खादय निरीक्षक सतेंद्र कटियार आदि लोग उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी द्वारा महानगर क्षेत्र के चौक आला खां, रंगीन चौपाल आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर नाले-नालियों की सफाई स्थिति को देखा गया। मौके पर नाले-नालियों के किनारे नाले से निकले पड़े कचरे को तत्काल साफ कराये जाने के निर्देश सम्बंधित सफाई एवं खादय निरीक्षक को दिए गए। साथ ही क्षेत्र में गलियों का भी पैदल भ्रमण कर साफ-सफाई की स्थिति को देखा तथा सम्बंधित को निर्देशित किया गया कि जन-सामान्य की सुविधा के दृष्टिगत सफाई व्यवस्था के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराये।
निरीक्षण के समय सफाई एवं खादय निरीक्षक सुनील कुमार शाक्य उपस्थित रहे।