हम सभी मिलकर अपनी वसुंधरा को हरा-भरा बनाएं
मिथिलेश कुमार

एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के निमित्त किया पौधारोपण

शाहजहाँपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत

रविवार को पुवायाँ स्थित अपने कैंप कार्यालय पर राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने सपत्नी पुवायां विधानसभा की पूर्व विधायक शकुंतला देवी के साथ “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान उनके सुपुत्र अंकुर कुमार कठेरिया तथा ब्लॉक प्रमुख पति सुरजन लाल ने भी”एक पेड़ मां के नाम” के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान जयप्रकाश पांडे सुरेश चंद्र वर्मा नगर उपाध्यक्ष, महेश चंद्र शर्मा , नौशाद खान ने भी अपनी मां के नाम पर पौधारोपण किया। इस दौरान सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने कहा कि माँ और प्रकृति निस्वार्थ प्रेम के प्रतीक हैं। विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरुआत करके प्रकृति संरक्षण पर जोर दिया था। आज इस अभियान के तहत मैंने भी अपनी दिवंगत माता जी के नाम पर एक पेड़ लगाया है। इस पुण्य कार्य से मुझे आत्मिक संतुष्टि मिली है। प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। आइए, हम सभी मिलकर अपनी वसुंधरा को हरा-भरा बनाएं, अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं। इस अवसर पर वन क्षेत्र अधिकारी वीरेश कुमार , वन दरोगा शिशुपाल सागर , विपिन कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।