यूपी के शाहजहांपुर मे आज दिनांक 5 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को लीड कान्वेंट स्कूल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू *’एक पेड़ मां के नाम’* अभियान के तहत स्कूल में कुछ फलों जैसे (अमरूद, जामुन, बेल, आंवला, करौंदा) के पौधे श्रीमती शिल्पी गुप्ता जी ( महानगर अध्यक्ष ) , रमन गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती तराना जमाल, शिक्षिकाओं एवं बच्चों के साथ संयुक्त रूप से लगाए गए। तत्पश्चात स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती तराना जमाल बच्चों को एक पेड़ मां के नाम अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में इस अभियान की शुरुआत शुरुआत की जो की 7 जुलाई तक चलेगा। यह अभियान हमारी प्राकृतिक संरक्षण एवं हमारे आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। पौधारोपण हमारी धरती माता को ग्लोबल वार्मिंग से भी बचाता है इसलिए हम सभी को अपने आसपास हरे-भरे पेड़ लगाकर इस अभियान में अपना योगदान देना चाहिए इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज विद्यालय में इस अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। तत्पश्चात शिल्पी श्रीमती शिल्पी गुप्ता (महानगर अध्यक्ष) ने बच्चों को लगभग 50 पौधे वितरित कर प्रण दिलवाया कि वे अपने घर जाकर अपनी मां के नाम इन पौधो को लगायेंगे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।