यूपी के शाहजहांपुर। विशिष्ट जनों का सेवाभावी संगठन ‘बीआईपी ग्रुप विद हैल्पिंग हैंड्स’ के सदस्यों ने गुरुपूर्णिमा के पावनअवसर पर रविवार को ग्रुप के द्वारा बरसात में चलाई जाने वाली मुहिम के संयोजक विजय मिश्रा के संरक्षण में ग्रुप की डायरेक्टर डॉ. दीपा सक्सेना के नेतृत्व में ग्रुप के सदस्यों ने
ग्राम पंचायत बादशाह नगर व नागर पाल में विभिन्न स्थानों पर लगभग 200 फलदार पौधे आम , आंवला अमरूद,जामुन व नींबू , नीम इत्यादि के पौधे रोपित किए।
इस अवसर पर ग्रुप की संरक्षक दीपा दीक्षित , अल्पना श्रीवास्तव व तराना जमाल ने कहा कि ग्रुप के द्वारा विगत कई वर्षों से पौधारोपण की मुहिम बरसात के महीनों में चलाई जाती है और ऐसे स्थानों पर पौधारोपण किया जाता है जहां पर पौधों की समुचित देखभाल हो सके।
ग्रुप के महासचिव डॉ. हेमेन्द्र वर्मा ने बताया कि आज ग्रुप के सदस्यों के साथ क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी एक पौधा अपनी माँ के नाम से लगाया।
इस अवसर पर पौधारोपण मुहिम के प्रभारी अवधेश शुक्ला , रिद्धि बहल व नुज़हत अंजुम ने बताया कि अब तक लगभग बीस हजार पौधे विभिन्न ग्रामों व शहर में लगाये जा चुके हैं सुरक्षित स्थानों को चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करने का ग्रुप के सदस्यों का प्रयास है।
अंत में ग्रुप क्रियेटर अभिनय गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान प्रधानाचार्य निधि बहल , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बृजेंद्र सक्सेना , वरिष्ठ पत्रकार अजय अवस्थी व बलराम शर्मा ,अनिल मिश्रा, एडवोकेट पुनीत मिश्रा ,हर्षराज सिंह , सतीश सक्सेना , आशुतोष सक्सेना पुष्पेष पाठक आदि ने पौधे रोपित किये।