आज दिनांक 24 अगस्त दिन शनिवार को लीड कान्वेंट स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। राधा कृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे नन्हें मुन्नें छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से भगवान श्री कृष्ण की अराधना की। स्कूल परिसर में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से किया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती तराना जमाल ने छात्र-छात्राओं को भगवान श्री कृष्ण जन्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के भी कई प्रसंग सुनाए। इसके बाद भगवान श्री कृष्ण, राधा, बलराम, सुदामा आदि की वेशभूषा में छात्र छात्राओं ने कई भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान नन्हें मुन्नें छात्र-छात्राओं की भगवान श्री कृष्ण की माखन चोरी लीला का मंचन आर्कषण का केन्द्र रहा। छात्र-छात्राओं ने माखन चोरी करते भगवान श्री कृष्ण का सुंदर मंचन कर खूब तालियां बटोरी।  कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में सफीका आश्वी भार्गव,अक्षरा, ध्रुव,युवान,ऋषिका, अभिराम, प्रथम, रियांश, अभीक, अनिरुद्ध कुशाग्र, प्रिशा, आरना सृष्टि, दक्ष, रिद्धिमा, शौर्य, माहिर,आरोही, अथर्व, अव्या, का सहयोग रहा । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के निदेशक मोहम्मद जमाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
धन्यवाद