यूपी के शाहजहांपुर मे इदरीसी महासभा ने मनाया वीर अब्दुल हमीद का बलिदान दिवस
1965 भारत पाकिस्तान युद्ध में अपना बलिदान देने वाला शहीद वीर अब्दुल हमीद का बिलिदान दिवस इदरीसी महासभा की जिला शाहजहांपुर यूनिट ने पुर जोर तरीके से आज मनाया
जिसमे कंटोमेंट स्थित वीर अब्दुल हमीद स्मारक जाकर मालयापड़ किया गया उसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे यासीन इदरीसी ने अपने संबोधन में कहा अब्दुल हमीद जी इदरीसी बिरादरी का गौरव है देश के लिए अपने प्राणों को समर्पित करके जो साहस का कार्य किया उसकी सराहना शब्दो में नही की जा सकती है
मो यूनुस ने सभा को संबोधित करते हुए कहा किसी ने नही सोचा था एक गरीब परिवार में पैदा हुए एक साधारण सा दिखने वाला व्यक्ति एक दिन देश के लिए इतना बड़ा काम कर जायेगा जिस कार्य को याद करके इदरीसी बिरादरी वा देश के लोग गौरा वंतिक महसूस करते है उनका ये बलिदान हमेशा याद रखा जायेगा
अज़ीम रजा ने कहा अब्दुल हमीद देश के हीरो है इदरीसी बिरादरी के युवाओं को अब्दुल हमीद को अपना आदर्श मानकर उनसे प्रेरणा हासिल करनी चाहिए
इस मौके पर मौजूद रहे
मो दानिश साबरी मो आफाक नियाज़ उल्लाह इदरीसी इश्तियाक इदरीसी इकबाल इदरीसी हाशिम रज़ा मो सलीम
अदनान इदरीसी एहतेशाम इदरीसी