यूपी के शाहजहांपुर/ 12सितंबर 2024
तहरीक दावत ए इस्लामी हिंद की ओर से 12 रबी उन नूर शरीफ के मुबारक मौके पर निकलने वाले जुलूसे मिलाद के संबंध में होटल पैराडाइज में एक प्रेस-वार्ता आयोजित की गई। जिसमें जिला निगरा हाफिज मोहम्मद अनीस अत्तारी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जुलूसे मिलाद 16 सितंबर बरोज़ पीर सुबह 8 बजे मरकज दावत ए इस्लामी रेलवे स्टेशन वाली मस्जिद से रवाना होगा जिसको शहर इमाम हजरत मौलाना हुजूर अहमद मंजरी साहब हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे उन्होंने कहा कि 12 रवीउल अव्वल का दिन मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा दिन है इस दिन खूब खुशियां मनाएं,नए कपड़े पहने, नज़रों न्याज करवाए,घरों में महफीले मिलाद कराए और दुकानों और घरों पर सब्ज सब्ज़ परचम लगाए। और जुलूस में अपने साथ सब्ज़ परचम भी ला उन्होंने बताया कि जुलूस रवाना होने से पहले मरकज दावत इस्लामी रेलवे स्टेशन वाली मस्जिद में तबर्रुकात की जियारत कराई जाएगी । और हमेशा की तरह इस साल भी जुलूस ए मिलाद अपने तयशुदा रास्तों से होता हुआ मोहल्ला अंटा अंजान चौकी के पीछे कटहल वाली मस्जिद में इज्तेमाई दुआ के साथ संपन्न होगा ।आपने बताया कि जुलूस में आने वाले सभी लोग अदबो एहतराम के साथ दुरूदे पाक और नाते रसूल पढ़ते हुए और सरकार की आमद के नारे लगाते हुए चले , रास्ते में आने जाने वाले मुसाफिरों का खयाल रखे । डीजे ना लाएं और ढोल धमाके वाली नाते ना बजाए और सभी से गुजारिश है कि दुआ में सभी लोग खुसुसी तौर पर शरीक हो क्योंकि हदीस शरीफ़ में है कि जहां पर 40 मुस्लिम जमा होते है वहा पर अल्लाह का एक मकबूल बंदा होता है , न जाने किसकी आमीन पर हमारी दुआएं कुबूल हो जाएं।उन्होंने खास तौर पर इस साल भी लंगर करने वालो से गुजारिश की है कि लंगर को फेक कर रिज्क की बेहुरमति न करे । लंगर को लोगो के हाथो में ही तकसीम करें।
दिनांक 13/09/24 को जुलूस ए मिलाद के मुतल्लिक एक मशवरा किया जाएगा जिसमे वॉलिंटियर्स को जिम्मेदारियां सौंप गई।जिसमे सरताज अत्तारी ,तनवीर अत्तारी,नाजिम अत्तारी, ,रिज़वान अत्तारी आदि लोगो का योगदान रहा।