पूर्व माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी में मीना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मीना बालिकाओं ने केक काटकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.मीना दिवस पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रुफिया खान ने बताया कि मीना मीना 9 वर्ष की एक लड़की है जो यूनिसेफ की परिकल्पना है। जो उमंग और उत्साह से भरी हुयी है तथा जिसकी सोच सकारात्मक है। जो प्रश्न पूंछने में झिझकती नहीं है। जो कमजोर वर्ग के लिए हमेशा आवाज उठाती है। दूसरों की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील है. साथ ही मीना परिवारीजनों,मित्रों एवं समाज की सहायता करने में तत्पर रहती है। मीणा की कहानी बच्चों को प्रेरणा देते हैं.कार्यक्रम की संयोजक अर्चना सक्सेना ने मीना बालिकाओं को मीना ताज पहनकर सम्मानित किया.