यूपी के शाहजहांपुर। मे करवा चौथ की पूर्व संध्या पर शहर समेत पूरे जिले में जलेबी की खूब बिक्री हुई। इसके लिए मिठाई की दुकानों पर विशेष तैयारियां की गईं। जलेबी की बिक्री के लिए अलग से काउंटर लगाया गया।
शनिवार को शक्ति मिष्ठान भंडार लाल इमली चौराहा रोड सहित सभी मिठाई की दुकानों पर जलेबियां और इमरती बनाने का काम दोपहर से ही शुरू हो गया लेकिन ग्राहकों के पहुंचने का सिलसिला सायं करीब चार बजे से शुरू हुआ तो देर शाम तक चलता रहा। दरअसल करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं उपवास का संकल्प लेने से पहले जलेबी खाती हैं। अनेक महिलाओं का यह भी मानना है कि व्रत शुरू करने से पहले अगर दूध में भिगोकर जलेबी का सेवन कर लिया जाए तो फिर अगले दिन ज्यादा प्यास नहीं लगती। करवा चौथ का व्रत ज्यादातर महिलाएं निर्जल रखती हैं। बहरहाल शहर के बड़े मिष्ठान भंडारों से लेकर सड़कों के किनारे छोटे छोटे स्टाल लगाकर जलेबी बिकी। अनेक बड़ी दुकानों पर जिसमे शक्ति मिष्ठान भंडार पर प्रतिष्ठान स्वामी संजीव राठौर ने पर्व के मद्देनजर इमरती भी तैयार कराई । लोगों ने इमरती भी खरीदी लेकिन जलेबी की बिक्री सबसे ज्यादा हुई। शहर के बाजारों में देररात तक मिठाई की दुकानों पर जलेबी खरीदने वालों की भीड़ लगी देखी गई।