शाहजहांपुर। थाना पुवायां क्षेत्र में मूक-बधिर किशोरी से दुष्कर्म और उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, थाना पुवायां क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार शाम उसकी 16 वर्षीय मूक-बधिर पुत्री घर से कुछ दूर अपने ताऊ के घर जा रही थी, इसी बीच रास्ते में उसे शहीद मोहम्मद उर्फ छुट्टन ने रोक लिया और पास में एक छप्पर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुत्री ने आरोपी से बचने का प्रयास किया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। किसी तरह उसकी पुत्री रोते हुए घर आई, तो इशारा करते हुए उसने आपबीती सुनाई। बताया कि आरोपी के घर जाकर उसकी शिकायत की, तो आरोपी के परिजन लड़ने पर उतारू हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान बीती शाम करीब सात बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मूक-बधिर से दुष्कर्म का आरोपी राजीव चौक पर खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल पुलिस ने आरोपी छुट्टन को गिरफ्तार किया। फिलहाल, विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी छुट्टन को कोर्ट में पेश किया। जहां से पुलिस अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया।