यूपी मे शाहजहांपुर भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक 25 व 26 मार्च को ऑर्डनेंस क्लब , ओ.सी. एफ. शाह. में संपन्न हुई । बैठक मे अखिल भारतीय के सभी आयुध निर्माणियों तथा अन्य रक्षा संस्थानों से जुड़े हुए भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी दो दिवसीय पूर्णकालिक बैठक में सम्मिलित हुए ।दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया । मारुति पंवार राष्ट्रीय अध्यक्ष , भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ एम.पी. सिंह (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ , साधू सिंह, महामंत्री _ सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ
द्वारा दत्तोपंत ठेंगड़ी संस्थापक, भारतीय मजदूर संघ ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्य का शुभारंभ किया। संबोधित करते हुए रविन्द्र मिश्रा , महामंत्री बी.पी.एम.एस. ने सर्वप्रथम शाहजहांपुर के क्रांतिकारी इतिहास एवं आयुध वस्त्र निर्माणी शाह के इतिहास के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि पिछले 111 वर्ष से लगातार यह निर्माणी सेना के तीनों अंगों थल सेना , वायु सेना और जल सेना के कर्मचारियों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।
संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ मारुति पंवार ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता की पहचान त्याग, तपस्या और बलिदान है इसको अपने आचरण में उतारते हुए संघर्ष करना है, वीपीएमएस का ध्वजा रंग “भगवा” है जिसका अर्थ है “भय मुक्त” “गर्व युक्त” और “व” से “विवाद मुक्त” होकर कार्य करना है।
एम. पी. सिंह. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ द्वारा सभी पदाधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं का संघर्षों का इतिहास रहा है।
संघर्षों का ही परिणाम रहा है कि कर्मचारियों को 300 दिनों का अर्जित अवकाश, बोनस की सुविधा और पिछले छठे वेतन आयोग में डी. ए. मर्जिंग की सरकार से मांग मनवाई गई ।इस बैठक में भी आठवें वेतन आयोग की कमियों और सुधारों पर चर्चा करके प्रस्ताव पारित होगा और इसके अलावा कॉर्पोरेशन के फलस्वरूप कर्मचारियों के सर्विस रुल के सुधारों पर चर्चा तथा ग्रुप इंश्योरेंस और न्यू पेंशन स्कीम, यूनिफाइड पेंशन स्कीम, ओ.सी.एफ. शाहजहांपुर में पर्याप्त वर्कलोड मिलने के संबंध पर भी चर्चा की।अंत में आयुध निर्माणी विस्फोट के कारण मौत होने वाले 8 कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर बीपीएमएस के संरक्षक एस एन बाटवे राष्ट्रीय अध्यक्ष मारुति एच पवार , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एमपी सिंह साधु सिंह मुकेश सिंह , रवीद्र मिश्रा विद्यासागर योगेंद्र चौहान आदि राष्ट्रीय पदाधिकारीयों सहित ऑर्डनेंस फैक्ट्री मजदूर संघ शाहजहांपुर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने मौजूद रहे।