राजधानी दिल्ली में मॉनसून के दौरान होने वाली बारिश हर बार नई तरह की चुनौतियां लेकर आती है। बारिश के चलते जहां सड़कों पर जलभराव हो जाता है, तो वहीं कुछ जगहों पर बसें और कई वाहन पानी में फंसकर बंद हो जाते हैं। पिछले साल मिंटो ब्रिज अंडरपास पर जलभराव में गाड़ियों के फंसने की तस्वीरें सामने आई थीं, जहां एक डिलिवरी वैन चालक डूबने से मौत हो गई थी। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि काफी सालों से मिंटो ब्रिज के पास पानी भरने से कोई न कोई बस उसमें फंसकर जलमग्न हो जाती है। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए हमने सभी चीजों की समीक्षा करके DTC परिवहन आयुक्त को सख्त निर्देश दिए हैं। हर डिपो मैनेजर को भी सख्त निर्देश हैं कि एक टीम गठित करें।

गहलोत ने कहा कि जिन क्षेत्रों में भी जलभराव होगा वहां टीम निगरानी करेगी और अपने डिपो के रूट की बसों को उस तरफ जाने से रोकेगी। इसके साथ ही बस ड्राइवर की भी जिम्मेदारी होगी कि अगर पानी भरा हो तो उस तरफ बस न लेकर जाएं। इस बार हमें अगर कोई भी ऐसी बस मिली तो ड्राइवर और डिपो मैनेजर को सस्पेंड करेंगे।