अजीम ने गांव के नफीस व मेहंदी हसन से रंजिश का बदला लेने के लिए रचा खेल शाहजहांपुर। दूसरे के नाम मुख्यमंत्री को उड़ा देने की धमकी भरा पत्र भेजने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी थाना जलालाबाद के गुनारा का निवासी है उसने अपने मोहल्ले के निवासी दो लोगो को फंसा देने के उद्देश्य से एसपी के नाम धमकी भरा पत्र भेजा जिसमें उसने प्रशासन को चैलेंज देते हुए मुख्यमंत्री को 10 अप्रैल को उड़ा देने की बात लिखी थी। पत्र में उसने मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद को अपना रिश्तेदार बताया था। पाकिस्तान से सब कुछ आ चुका है। फिलहाल पुलिस ने अजीम को गिरफ्तार कर लिया है मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।