शाहजहांपुर, 11 अप्रैल।जनपद शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में आज शुक्रवार को कुल 22 प्रकरणों पर सुनवाई की गई, जिसमें तीन दंपतियों को सफलतापूर्वक आपसी सहमति से समझौते के बाद विदा किया गया। यह पहल पारिवारिक समस्याओं के समाधान के साथ-साथ समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य कर रही है।समझौता कराने गए प्रमुख मामले:1. थाना निगोही क्षेत्र के एक दंपति, जिनकी शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी और दो बच्चे हैं, आपसी मतभेद के चलते विवाद में थे। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों की वार्ता कराई गई और समझाइश के बाद दोनों एक साथ रहने को राजी हो गए।2. थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक नवविवाहित जोड़े, जिनकी शादी मात्र पांच माह पहले हुई थी, में भी घरेलू विवाद उत्पन्न हो गया था। पत्नी द्वारा खर्च न देने व मारपीट की शिकायत की गई थी। पारस्परिक बातचीत और परामर्श के बाद यह दंपति भी आपसी सहमति से साथ रहने को तैयार हुआ।3. एक अन्य मामला भी थाना सदर बाजार क्षेत्र से संबंधित था, जहाँ पांच वर्षों से विवाहित दंपति (दो बच्चों के माता-पिता) के बीच घरेलू कहासुनी चल रही थी। परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने दोनों पक्षों को मिल-बैठकर समझाया और समझौते के बाद उन्हें विदा किया गया उपस्थितअधिकारीगण:इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक मधु यादव, महिला मुख्य आरक्षी पूनम मिश्रा, महिला आरक्षी मोनिका रानी, महिला आरक्षी करुणा, महिला आरक्षी मोनिका कुमारी तथा आरक्षी सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।परिवार परामर्श केंद्र की यह पहल न सिर्फ समाज में सकारात्मकता ला रही है, बल्कि टूटते रिश्तों को जोड़ने का एक मानवीय प्रयास भी बन चुकी है। पुलिस प्रशासन की यह कोशिश समाज में न्याय और समरसता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हो रही है।