शाहजहांपुर। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय शंकर ओझा के नेतृत्व में प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार शाह, डॉ. पवन कुमार गुप्ता, डॉ. दीप्ति गंगवार रंजना खंडेलवाल डॉ. ज्योत्सना गुप्ता , सुश्री रूपल मिश्रा, डॉ. अमित कुमार यादव, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. ज्योत्सना गुप्ता, अशोक कुमार आदि के साथ 157 से अधिक छात्रों ने जिला कारागार का शैक्षणिक भ्रमण किया।
कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शाहजहांपुर जेल में शिक्षा स्वास्थ्य और रचनात्मक क्षमता को विकसित किया जाता है।उन्होंने यह भी बताया कि जेल में कुल 1235 कैदी है जिसमें 42 महिलाएं हैं 60 किशोर है और सभी के साथ सुधार के दृष्टिकोण से व्यवहार किया जाता है और जेल प्रशासन द्वारा उनकी प्रत्येक मानवीय जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय शंकर ओझा ने जेल प्रशासन को आभार प्रकट करते हुए बताया कि विधि के अनुकूल न्याय प्रदान करने के तन्त्र का जेल एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके बारे में हमारे विद्यार्थियों को इस भ्रमण से व्यवहारिक जानकारी मिली है। जिला कारागार, शाहजहांपुर का भ्रमण एक शैक्षिक और प्रायोगिक गतिविधि का अंग है। जिसका उद्देश्य छात्रों को कैदियों की स्थिति, उनके कानूनी अधिकार, मिलने वाले भोजन तथा स्वास्थ्य, कारागार मैनुअल, जेल की संरचना, कैदियों के पुनर्वास एवं रोजगार के लिए प्रशिक्षण, कैदियों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया, तकनीकी और सुधारात्मक प्रणाली, आदि के बारे में व्यवहारिक जानकारी मिल सके। इस प्रकार का भ्रमण कार्यक्रम छात्रों को भविष्य में कानूनी पेशे में बेहतर ढंग से काम करने के लिए तैयार करता है।