अज़हा का पर्व कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार मनाया गया महानगर की मस्जिदों व बड़ी ईदगाह मे ईद-उल-अज़हा की नमाज सुबह 7 बजे सीमित संख्या मे नमाजियों के साथ अदा की गयी नमाज के बाद लोगो ने मुसाहफा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी ईद-उल-अज़हा के मौके पर शहर पेश इमाम हुज़ूर अहमद मंजरी ने कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्योहार आलम-ए-इस्लाम के लिए बड़ा ही मुक़द्दस दिन है आज ही के दिन जिल हिज्जा की 10 तारीख आज से हज़ारो साल पहले अल्लाहतॉला के पैग़म्बर अब्बुल अम्बिया हज़रते इब्राहीम अलैह इस्लाम ने अल्लाह के हुक़्म से अपने बेटे हज़रत इस्माईल अलैह इस्लाम की क़ुर्बानी दी और इस इम्तिहान मे कामयाब हुए ये आपकी क़ुर्बानी अल्लाहतॉला को पसन्द आई अल्लाह ने हज़रते इब्राहीम अलैह इस्लाम की सुन्नत 10 हिज्जा यानी ईद-उल-अज़हा पर सभी उम्मते मुस्लिमा भी क़यामत तक जब तक दुनिया मे मुस्लमान रहेगा और उनको कुर्बानी कराना वाजिब होगा और उनको कुर्बानी देनी होगी इस मौके पर ईदगाह कमेटी के कुन्नू खाँ, क़ासिम रज़ा, एहसन, सहित लोग मौजूद रहे