निरस्त होने से कोर्ट-कचेहरी का चक्कर लगाते हुए दर-दर भटक रहे बेसिक के शिक्षकों की आवाज बनकर आगे आई उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर / लखनऊ -1160 की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुषमा व महामंत्री श्री राजीव मिश्रा जी । उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ की निर्वाचित प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती सुषमा व प्रदेश महामंत्री श्री राजीव मिश्रा की सूचना के आलोक में सभी बेसिक शिक्षकों को सूचनार्थ है कि “श्रीमती सुषमा के संरक्षण में संघ लगातार आगे बढ़ रहा है तथा शिक्षकों की जायज़ मांगों से लगातार योगी सरकार को अवगत कराया जा रहा है।” इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षको का आह्वान करते हुए अध्यक्ष महोदया की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश के सभी अध्यापक अपने मूल संगठन “प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर /लखनऊ – 1160 ” की सदस्यता ग्रहण करें। प्राथमिक शिक्षक संघ का वार्षिक सदस्यता शुल्क मात्र 25 /- रु0 वार्षिक है । आप अपने ज़िलें के अध्यक्ष/ब्लॉक अध्यक्ष से संपर्क स्थापित करके शुल्क जमाकर संघ के सदस्य बन सकते है या सीधे प्रदेश महामंत्री व कार्यकारिणी के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। श्रीमती सुषमा जी बेसिक के सभी अध्यापको से अनुरोध करते हुए कहती है कि किसी भी कार्य के लिए विभाग या बाहर के ब्यक्ति को आप कोई पैसे न दे, नियमानुसार कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारी को प्रत्यावेदन प्राप्त कराये, समय से कार्य पूर्ण न होने पर संघ के पदाधिकारी को प्रतिलिपि देते हुए अनुस्मारक पत्र प्राप्त करावें, फिर भी कार्य सम्पादित न हो तो संघ के पदाधिकारी को लिखित रूप से सूचित करें। संघ आपके सहयोग में हर पल आपके साथ खड़ा मिलेगा। किसी भी समस्या का ब्लॉक या जिलास्तर पर निस्तारण न होने की दशा में या हमारी टीम न होने की स्थिति में आप सीधे महामंत्री श्री राजीव मिश्रा जी या अध्यक्ष जी के नम्बर पर अपनी समस्या रख सकते है। परन्तु इसके लिए सभी को मूल संघ की सदस्यता ग्रहण करनी होगी।किसी भी दशा में संघ के संविधान में निर्धारित सदस्यता शुल्क 25/- मात्र से ज्यादा किसी को न दे। इससे ज्यादा शुल्क वसूलने वाला ब्यक्ति आपके मूल संघ का पदाधिकारी नही होगा।” सन-1921 में अध्यापक मंडल के नाम से स्थापित बेसिक शिक्षको का संघ सिर्फ एक है, जिसके नाम पर तमाम लोग अधिकारियों की दलाली और चापलूसी करते हुए खुद के अर्थलाभ की नीयत से आपसे सदस्यता शुल्क के नाम पर अधिक धन वसूल रहे है आप इनका विरोध करिये और अपने अधिकारों के संरक्षण व स्वयं को सुरक्षित , सम्मानित करने के उद्देश्य से अपने संघ से जुड़कर उसके हाथों को मजबूत करिये।जिससे प्राथमिक और जूनियर के सभी सदस्य शिक्षक एक छत के नीचे आ सकें और संघ को विस्तारित रूप दिया जा सके तथा प्रदेश के शिक्षकों की सूची बनाई जा सके।माननीय अध्यक्ष महोदया ने शिक्षकों को अवगत कराने के उद्देश्य से बताया कि “प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर /लखनऊ -1160 उ0प्र0 सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र संघ है जिसमे प्राथमिक और जूनियर दोनो के शिक्षक सम्मिलित है, वर्तमान समय मे इस संघ में “पूर्व प्राथमिक शिक्षा ” को भी सम्मिलित कर लिया गया है। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जी द्वारा प्राथमिक के अलग-अलग संघों व जूनियर संघो की प्रदेश इकाइयों का निर्वाचन निरस्त करते हुए प्रदेश की समस्त जिला और ब्लॉक इकाईयो को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है जिसकी सूचना सरकार को दी जा चुकी है अन्त में अध्यक्ष महोदया ने कहा- “सभी बेसिक के शिक्षक तत्काल अपनी सदस्यता प्राप्त करने हेतु 25 रु0 वार्षिक शुल्क प्रदान करना सुनिश्चित करें तथा जो अध्यापक भाई या बहन शिक्षक बन्धुओ के हितार्थ कार्य करने हेतु किसी पद का इच्छुक हो वह भी महामंत्री जी के नम्बर पर वार्ता कर सकता है।