साईकिल की घण्टी की धुनि से विपक्षियों के दिलों की बढ़ी धड़कने शाहजहांपुर आज दिनांक 5 अगस्त 2021 को महंगाई, भ्रष्टाचार, किसान उत्पीड़न, मजदूर, नौजवान तथा महिलाओं की शोषणकारी नीतियों व लोकतंत्र विरोधी उत्तर प्रदेश की भाजपा योगी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र (छोटे लोहिया) जी के जन्मदिवस के अवसर पर समाजवादी साइकिल यात्रा का तहसील सदर 135 नगर विधानसभा क्षेत्र में सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में शाहजहांपुर बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय से प्रारंभ हुई।
इस समाजवादी साइकिल यात्रा की शुरुआत स्व. जनेश्वर मिश्र जी के चित्र पर साईकिल यात्रा के प्रभारी मा. सुनील यादव “साजन ” MLC ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करने के बाद साइकिल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया साइकिल यात्रा रवाना होने के बाद कई स्थानों पर साइकिल यात्रा का पुष्प वर्षा कर और सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां व सपा महानगर अध्यक्ष कपिल वर्मा को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया साइकिल यात्रा लगभग 10 किलोमीटर चली और साइकिल यात्रा का समापन शहीद द्वार शहीदों की प्रतिमाओं पर फूलों की माला पहना कर किया गया।
और समाजवादी साइकिल यात्रा शुरू होने से पूर्व समाजवादी साइकिल यात्रा के प्रभारी मा. सुनील यादव साजन एमएलसी सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान के आवास पर पहुंचे वहां पहुंचने पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने उनको शाल उड़ाकर बुके भेंट की और चांदी की साइकिल बैठकर उनको सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रदेश सपा प्रवक्ता एवं एमएलसी सुनील यादव साजन ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की भाजपा योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है भाजपा सरकारें जबसे देश व प्रदेश में बनी हैं तब से लगातार हर वर्ग हर समाज का शोषण व उत्पीड़न कर रही हैं भाजपा सिर्फ नफरत की राजनीति कर देश व प्रदेश का लगातार माहौल खराब करने को लगी है और किसानों को भाजपा सरकार ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है नौजवानों को रोजगार के नाम पर भाजपा सरकारों ने धोखा दिया है महंगाई चरम सीमा पर पहुंचा दी है जनता अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार और माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री देखना चाहती है आज स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र छोटे लोहिया जी के जन्मदिवस पर हम सभी समाजवादियों को समाजवादी साइकिल यात्रा के माध्यम से संकल्प लेना है कि 2022 में सपा की सभी सीटों पर जीता कर मा. अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे।
इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष कपिल सिंह वर्मा, नगर विधानसभा अध्यक्ष अति उल्ला सिद्दीकी, नीरज मिश्रा, संजीव वर्मा, नसीम खान, अजीज अहमद खान, तौक़ीर खान, विजय सिंह, अवधेश पाल, तहसीन खान, सरदार जगजीत सिंह टुटेजा, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज, सर्वेश कुमार यादव, संतोष वर्मा, हफ़ीज़ अंसारी, रफी अंसारी, बिंदु सिंह नाजिम फारुकी, तय्यब खा,अखिलेश यादव, आकाश यादव, सचिन भोजवाल, सचिन सक्सेना, सुधीर पाल, अंकुर कटिहार, असलम परवेज, गुलजार मेंबर, विनय अग्रवाल, नफीस खां, रमेश राठौर, आशिक अली, टिंकू सिंह, अरुण सिंह,राजू सिंह, सोनू भाई, तस्लीम कुरैशी, शादाब खान, दिनेश गुप्ता, ज्ञानवीर यादव, अंकित कश्यप, अंकित सक्सेना, हुसैनी शेर, रजी मंसूरी, अनीस मंसूरी, वाहिद अंसारी, रवि प्रकाश पांडे, सरताज इदरीसी, फराज इदरीसी, रवि प्रकाश पांडे, फरमान खान, नेहाल, रहमान,मोहम्मद अजीम, नन्हे खां, सोनू मौर्य, सलीम खान,दिनेश मौर्य, इमरान खान,सोनू मौर्य, नरेश वर्मा आरिफ खान, मियां भाई,हशमत, अर्पित टंडन, जीत बहादुर पांडे, शैलेंद्र प्रकाश पांडेय, आदि मौजूद रहे।