को लेकर विवाद।
शाहजहाँपुर :-2022 विधान सभा चुनाव का विगुल फूकते ही लोक जनशक्ति पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये घमासान मचा हुआ हैं। जिसकी चिंगारी से अब जिले कार्यकर्ताओं में भी दो गूट सामने आते दिखायी दे रहे हैं। जिसके मद्देनज़र पार्टी कार्यकर्ताओं ने शाहजहाँपुर डॉक बगले में विचार किया गया और पार्टी के शाहजहाँपुर जिलाध्यक्ष अमित कुमार पासवान ने मीडिया से रूहबरूह होते हुये बताया। माननीय चिराग पासवान ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। और जिस तरह पार्टी में लोग मतभेद पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। पार्टी उसकी घोर निन्दा करती है। फिल्हाल अग्रिम कार्यवाही के लिये विचार किया जा रहा है वाकी जो आदेश पार्टी हित में दिया जायेगा उसका पालन किया जायेगा और उन्होनें कहा अगस्त माह में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान व प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पाण्डेय के आगमन पर वह स्वम् मीडिया से रूहबरूह होगें और पार्टी के हित में अगली रणनीति से अवगत करायेगें