शाहजहाँपुर-UP/थाना सदर बाजार क्षेत्र में घऱ के अन्दर जुआ/सट्टा खेलने वाले 16 नफर अभियुक्तगणो को 14 अदद मो0फोन 4 ताश गड्डी व 73700/ रूपये के साथ गिरफ्तार थाना सदर बाजार ने किया गिरफ्तार । पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ग्राम चिनौर मे नई प्लाटिग के पास बने घर मे अवैध जुए (सट्टा) का धन्धा हो रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक से मकान की तलाशी लेने के अनुमति प्राप्त कर रवीन्द्र सिह,प्रभारी निरीक्षक, थाना सदर बाजार पुलिस टीम के साथ उक्त घर पर दबिश दी गयी तो घर के अन्दर 16 अभियुक्तों को जुआ/सट्टा खेलते हुए 73,700/- रूपये व 14 अदद मोबाईल व 4 ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो को विरूद्ध मु0अ0सं0 635/23 धारा ¾ जुआ अधि0 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण राजीव पुत्र कढेल लाल वर्मा निवासी मोहल्ला चिनौर थाना सदर बाजार मोनू पुत्र सुनील निवासी मोहल्ला चिनौर थाना सदर बाजार धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मोहल्ला चिनौर थाना सदर बाजार संतोष पुत्र महेश चन्द्र निवासी ग्राम पैना थाना सिंधौलीरोहित पुत्र सियाराम निवासी ग्राम पैना थाना सिंधौली राजीव वर्मा पुत्र रामचन्द्र वर्मा निवासी मोहल्ला चिनौर थाना सदर बाजार सोनपाल उर्फ सोनू पुत्र केदार निवासी मोहल्ला चिनौर थाना सदर बाजार विजनेश पुत्र बलवंत निवासी मोहल्ला चिनौर थाना सदर बाजार सूरज वर्मा पुत्र दमोदर वर्मा निवासी मोहल्ला चिनौर थाना सदर बाजार बिजेन्द्र पुत्र धनपाल निवासी मोहल्ला चिनौर थाना सदर बाजार फिरोज पुत्र कादिर निवासी ग्राम काजीपुर थाना सिधौली पंकज पुत्र महेन्द्रपाल निवासी ग्राम दौलतपुर थाना सिधौली दिनेश कुमार पुत्र रामकुमार निवासी मोहल्ला चिनौर थाना सदर बाजार ग्रीश कुमार पुत्र हरिशरण लाल निवासी मो0 श्यामतगंज गौटिया थाना सदर बाजार किशनपाल पुत्र चमनलाल निवासी मोहल्ला चिनौर थाना सदर बाजार तुषार पुत्र रामरतन राठौर निवासी मोहल्ला चिनौर थाना सदर बाजार ।