यूपी के शाहजहांपुर मेनगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस मार्ग महिला थाना निगोही रोड से टाउन हॉल होते हुए लाल इमली का चौराहा से घंटाघर तक घंटाघर से अनजान चौकी के पीछे मोहिनी मांटेसरी स्कूल तक के मार्गों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय मार्गों पर गढ्ढो को भरे जाने हेतु अधिशासी अभियंता आशीष त्रिवेदी को निर्देशित किया गया तथा जल निगम द्वारा सीवर लाइन के खोदे गए गढ्ढ़ों को तत्काल ठीक कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया नगर आयुक्त द्वारा इन सभी मार्गो पर साफ सफाई एवं चूना छिड़काव करने हेतु हरवंश दीक्षित को निर्देशित किया इस मौके पर नगर आयुक्त के साथ आशीष त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता सिविल सौरभ श्रीवास्तव, महाप्रबंधक जल हरवंश दीक्षित, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सदर कोतवाल रविन्द्र सिंह, पार्षद मो0 रजी अंजान चौकी इंचार्ज सोमपाल सिंह, इंतजामीया हाफिज जीशान, लालू खां, अमन मंसूरी, अनस अंसारी, सैयद इलियास,सहीद अंसारी आफरीन अंसारी, बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे