पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए दो गाड़ियों का प्रस्ताव भेजा है। 15 अगस्त से इन दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
चार अगस्त को पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिक्षेत्र, लखनऊ मोहम्मद लतीफ खान ने पीलीभीत-शाहबाजनगर (4.16 किमी) रेल खंड का निरीक्षण किया था। उसी दिन मौखिक तौर पर रेल संरक्षा आयुक्त ने ट्रैक को फिट कह दिया था मगर लिखित रिपोर्ट अभी इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों को नहीं मिली थी।संभावना है कि शनिवार तक सीआरएस की फाइनल रिपोर्ट डिवीजन में आज जाएगी। इससे पहले ही इज्जतनगर रेल मंडल ने पीलीभीत से शाहजहाँपुर को दो पैसेंजर ट्रेनों ( अप/डाउन) के संचालन के लिए रिपोर्ट गोरखपुर मुख्यालय भेज दी है। इस रूट पर आमान परिवर्तन में 426.74 करोड़ की अनुमानित लागत आई है।