रहमतुल्लाह अलैह का एक दिवसीय सालाना उर्स यहां मोहल्ला मोहम्मद जई स्थित दरगाह पर कोविड-19 की गाइड लाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सादगी के साथ मनाया गया। कुल शरीफ में मुल्क की खुशहाली और कोरोना वायरस सक हिफाजत की दुआ की गई दरगाह के खादिम सैयद अहमद अली की सरपरस्ती में उर्स का आगाज कुरआन ख्वानी से हुआ। दिन में तीन बजे खादिम सैयद अहमद अली के खलील शर्की स्थित मकान में मीलाद शरीफ हुई। खादिम की ओर से मीलाद ख्वां बब्बन रजा कादरी, अरशद अली, इशरत अली, मो. रफीक आदि नात ख्वानी करते हुए चादरें लेकर अकीदतमंद के साथ मजार पर पहुंचे। इस दौरान मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद नईम ने कहा कि मजार पर हाजिरी देने से दिल को राहत व सुकून मिलता है। इन दरगाहों पर अदब व एहतराम से हाजिर होना चाहिए। हाफिज अतहर बरकाती ने मुल्क की खुशहाली और सलामती व कोरोना वायरस से हिफाजत की दुआ की। अकीदतमंदों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मजार पर हाजिरी दी और गुलपोशी और चादरपोशी की। उर्स व कुल में सपा नेता अब्दुल कादिर खां, डा. बब्बन खां, शज्जन खां, मो. रईस, इश्तियाक, सैयद अजीम, सैयद कलीम, अरसलान, इमरान, आसिफ, शमशाद, शाहनवाज, फराज, परवेज अंसारी, पप्पू पठान आदि मौजूद रहे। राशिद हुसैन रशाहजहांपुर।