नहीं चलने देंगे रोजा क्षेत्र में बहुत-बहुत बधाई आपको
रोजा पुलिस ने कच्ची शराब बनाते ब बिक्री करते 11अभियुक्त एवं 8 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस.आनंद के दिशानिर्देश मे कच्ची शराब बनाने व बिक्री करने की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत रोजा थानाध्यक्ष जयशंकर सिहं के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने ग्राम वनतारा,सरसवां,फकरगंज,पींग मे छापेमारी कर अबैध शराब,अबैध शराब वनाने के उपकरण,गैस सिलेंडर व 200 लीटर कच्ची शराब सहित ग्यारह अभियुक्त व आठ अभियुक्ता को गिरफ्तार किया तथा 350 लीटर लहन को नष्ट किया है।
जिस प्रकार आपने खुटार में शराब माफियाओं की धज्जियां उड़ाई एवं कुर्की की कार्यवाही की उसी प्रकार रोजा में भी आप अपनी छाप अवश्य छोड़ें एवं जिस प्रकार से शराब बनाने वालों की मदद करने आए कुछ राजनीतिज्ञ लोग उनको जो जवाब दिया वह वाकई काबिले तारीफ है
जय हिंद गर्व है मुझे आपकी कार्यशैली पर