शाहजहाँपुर-UP /एस0ओ0जी0, सर्विलांस सेल व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना शाहबाद जनपद हरदोई में फिरौती व अपहरण का पंजीकृत मुकदमा 164/24 धारा 364ए भादवि में अपह्रत की सकुशल बरामदी ।
घटना के मुताबिक दिनांक 07.04.2024 को जरिये DCR सूचना मिली कि थाना शाहबाद जनपद हरदोई से शाहजहाँपुर कोचिंग के लिए रविवार को समय 08.00 बजे सुबह आरिज पुत्र अनीस खाँ निवासी मो0 दिलावरपुर थाना शाहबाद जनपद हरदोई गया था जो अभी तक घर नही पहुंचा और आरिज के मो0नं0 6306759615 से बेहोश आरिज को छोडने अन्यथा जान से मार देगें के एबज में पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है । तत्काल अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एवं संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, शाहजहाँपुर के निर्देशन व श्रीमती सौम्या पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में SOG, सर्विलांस सेल व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा घटना को गम्भीरता से लिया गया तथा अपह्रत आरिज उपरोक्त को सकुशल UP- 27 ढाबा नगरिया मोड के पास से बरामद कर लिया । दौराने पूछताछ आरिज द्वारा बताया गया कि मै मौहल्ला हयातपुरा शाहजहांपुर मे कोचिंग पढता हूं। रविवार को मै अपने घर से शाहजहांपुर कोचिंग जाने को कह कर गया था कुबैत से मेरे पिता सारा पैसा मेरे खाते में भेजते हैं लगभग एक माह पहले मेरे खाते से आनलाईन गेमिंग के दौरान एक लाख 80 हजार रुपये कट गये थे और पैसे वापसी का कोई जरिया नही था परिवार वालों के डर से दिनांक 07.04.2024 को हरदोई के एक होटल में अपने साथी मौ0 खेडा बीबीजई कंजड बस्ती में कल्लू टिक्की वाले के घर सामने थाना शाहबाद हरदोई के रहने वाले राजा और अरबाज के सहयोग से मैने अपने अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई। उसके बाद हम तीनों थाना सदर बाजार शाहजहांपुर के एक होटल में रुके होटल के पास से ही राजा ने योजना के अनुसार मेरे ताऊ सगीर खाँ से मेरे फोन SAMSUNG मो0नं0 6306759615 से पहले पांच लाख रुपये फिर एक लाख 80 हजार रुपये की फिरौती मांगी। उसके बाद राजा व अरबाज अपने घर चले गये मै पैसें मिलने का इन्तजार करने के लिए समय बिताने ट्रेन से बरेली पहुंच गया उसके बाद सैटेलाइट से बस पकडकर शाहजहांपुर नगरिया मोड पर उतर गया और UP- 27 ढाबा के पास आ गया जहाँ UP- 27 ढाबा के पास पानी के गड्ढे में मैने अपना सैमसंग का फोन डाल दिया जिससे मै अपने परिवार वालो को बता सकूं की अपहरण करने वालो ने मेरा फोन भी कही फेंक दिया था। उसके बाद मुझे पुलिस ने UP- 27 ढाबा के पास से सकुशल बरामद कर लिया । जिसके बाद मैने पुलिस के पूछने के बाद सारी सच्चाई बतायी और अपना सैमसंग का फोन UP- 27 ढाबे के पास बने गड्ढे में पानी से बरामद कराया है। अपने फोन से गेंमिग मे कटे 1 लाख 80 हजार रुपये पूरे करने के चक्कर मे अपना अपहरण कर फिरौती मांगने की साजिश मेरे व मेरे साथियों के द्वारा की गयी है ।