शाहजहांपुर/कटरा ।पूर्व विधायक Rajesh Yadav Mla की मानवता उस वक्त देखने को मिली जब एक्सीडेंट के बाद दो युवक सड़क पर तड़प रहे थे उन्होंने घायल युवकों को बिना देर किए अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया.।
दरअसल पूर्व विधायक राजेश यादव रोज की तरह क्षेत्रीय भ्रमण पर निकलते थे कटरा में हाईवे किनारे भीड़ देखकर रुकने पर पता चला कि दो युवक ग्राम ऊखरी नवादा निवासी मो तौफीक व ताहिर घायल अवस्था से सड़क पर तड़प रहे थे भीड़ एंबुलेंस का इंतजार कर रही थी इसी बीच पूर्व विधायक ने बिना देर किए घायल युवकों को अपनी गाड़ी से ही अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया ।इस बीच खबर पाकर युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।