शाहजहाँपुर-तमाम जागरुकता के बाद भी दहेज रूपी दानव का ग्रास बन रही है नवविवाहित! दहेज की मांग कर पहले तो उत्पीड़न और फिर मौका देख कर दुल्हनो को मौत के घाट उतार देना आज भी समाचारो की सुर्खियाँ बनता आ रहा है और कमाल इस बात का है होता है कि स्थानीय स्तर पर पुलिस, पीड़ित पक्ष की जहाँ बात तक नही सुनती तो वहीं आरोपियों की पूरी मदद करती नज़र आती है!ऐसा ही एक मामला शहर के मो० बिजलीपुरा स्थित कोतवाली का है जहाँ दहेज की मांग पूरी न होने पर पति इमरान से अपने परिवार संग मिल कर अपनी पत्नि अमरीन को जान से मारने की नियत से 15 अप्रेल 2022 को शरबत में ज़हर दे दिया! सूचना मिलने पर तत्काल पहुंचे अमरीन के परिवार ने संघन चिकित्सा दिलाते हुए बचाने का प्रयास तो किया परन्तु अमरीन ने दम तोड़ दिया! पुलिस में तहरीर दी गई और 18 अप्रेल को रिपोर्ट भी दर्ज हो गई परन्तु पुलिस की मेहरबानी के चलते आरोपी खुलेआम घूम ही नही रहे हैं बल्कि मृतक अमरीन के पीड़ित परिवार पर मुकदमा बापस कराने का दबाव बना कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, एैसे में पीड़ित द्वारा पुलिस से मदद की क्या उम्मीद की जाए!पूरा मामला शहर के सुभाष नगर कालोनी का है जहाँ के निवासी सलमान ने मीडिया को FIR कॉपी दिखाते हुए रो रो कर हाल बैयान किया! सलमान ने बताया कि उसने अपनी बहन अमरीन की शादी लगभग 11 मार्च 2021 को शहर के ही मो० बिजलीपुरा निवासी इमरान पुत्र शब्बीर के संग मुस्लिम रीति रिबाज से की थी और अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था परन्तु बहन के ससुराली जन, सास, जेठ शमशुल, जिठानी बब्ली, जेठ नजमुल, ननदोई ताजीम ने एक राय होकर बहन अमरीन के 15 अप्रैल 22 को शरबत में जहर दे दिया है, हाल बिगड़ने पर अमरीन ने मुझे फोन पर सूचना दी! बहन की ससुराल पहुंचे से पूर्व भी उक्त सभी आरोपी फरार हो गए थे! हालांकि इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित सलमान की तहरीर पर IPC की धारा 498 A, 304 B तथा दहेज अधिनियम 3/4 में मुकदमा पज़ीकृत तो कर लिया परन्तु उक्त सभी 6 आरोपियों मे कल एक आरोपी ने थाना कोतवाली में सरेंडर किया बाकी पांचों आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नही कर सकी जिसके चलते आरोपी पूरी दबंगई के साथ, स्थानीय पुलिस के संरक्षण जहाँ शहर में घुलेआम घूम रहे हैं तो वहीं वे सभी मृतक अमरीन के पीड़ित परिवार से मुकदमा बापस लेने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं!