शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर के विधानसभा जलालाबाद के नवनिर्वाचित विधायक हरि प्रकाश वर्मा का आज भाजपा महानगर जिला महामंत्री नवनीत पाठक ने जोरदार स्वागत किया। जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा आज शाहजहांपुर महानगर के महामंत्री नवनीत पाठक के आवास पर पहुंचे जहां नवनीत पाठक ने विधायक हरिप्रकाश वर्मा का तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर तथा पटका पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने कहा सभी के सहयोग से उन्हें जीत मिली है। वह इस भरोसे को हमेशा कायम रखेंगे। क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।