शाहजहाँपुर/ भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत पोलियो से सम्बन्धित जागरूकता रैली को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी ने पोलियो गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली को स्वास्थ्य विभाग, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा प्रायोजित किया गया है। रैली कलेक्ट्रेट से जेल रोड, अन्टा चौराहा से होते हुये पुराना जिला चिकित्सालय परिसर में समाप्त हुयी। इसमें पोलियो के लिये जनजागरूकता हेतु बच्चो ने विभिन्न नारे व स्लोगन लिखी तख्तियों द्वारा पोलियों की जागरूकता के लिये संदेश दिया यथा ‘‘दो बूंद दवा, पोलियों हवा‘‘, ‘‘एक भी बच्चा छूट गया, सुरक्षा चक्र टूट गया‘‘। जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि भारत ने पोलियों जैसी घातक बीमारी पर अपने विभिन्न टीकाकरण अभियानो द्वारा विजय प्राप्त कर ली है परन्तु 0 से 05 वर्ष के बच्चो के लिये यह अभी भी खतरे का कारण बना हुआ है। उन्होने कहा कि सभी लोग अपने 0 वर्ष से 05 वर्ष तक के बच्चो को पोलियों की ड्रॉप जरूर पिलाये। पल्स पोलियो अभियान के लिये जनपद में पोलियों ड्रॉप से अच्छादित करने हेतु 0 से 05 वर्ष के 518639 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है। इस हेतु सम्पूर्ण जनपद में पोलियो ड्रॉप के लिये 999 टीमें गठित की गयी है। यह टीमें 21 मार्च से लेकर 25 मार्च तक डोर टू डोर जायेगीं इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की भी टीम भी गठित की गयी है। जो 28 मार्च से कार्यशील होगी जिसमें छूटे हूये बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। इस रैली में पोलियों जनजागरूकता हेतु डा. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर, सरदार पटेल हिन्दु इन्टर कालेज, ओ.सी.एफ. इण्टर कालेज, हर कुमार पाठक कन्या इण्टर कालेज, ए.जेड. खान इण्टर कालेज, एस.पी.एच. इण्टर कालेज, मंगलसेन भारतीय इण्टर कालेज, इस्लामियां इण्टर कालेज, आर्य महिला इण्टर कालेज, फ्लोरेंस नाइटेंगल कालेज ऑफ नर्सिगं, गांधी फैज-ए-आम कालेज, के बच्चो ने अपना प्रतिभाग किया व रैली में एस.एस. कालेज की एन.सी.सी. विंग के बच्चे व वेसिक शिक्षा परिषद् के स्काउट गाइड के छोटे बच्चो ने भी पोलियों जागरूकता के लिये आयोजित इस रैली में अपना विशिष्ट प्रतिभाग किया। पोलियों जागरूकता रैली के दौरान यूनीसेफ की जिला समन्वयक हुदा जेहरा व डव्लू एच0.ओ. से डा. कुमार गुंजन सहित रैली में प्रतिभाग करने वाले कालेजो के अध्यापको ने रैली का संचालन किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी एसपी गौतम, जिला सूचना अधिकारी शीलेन्द्र कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।