संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर 53 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये ड्रोन कैमरों से की जा रही निगरानी शाहजहांपुर। होली पर्व पर निकलने बाले छोटे लाट साहब के जुलूस मार्ग को 03 जोन, 06 सेक्टर, 11 उप सेक्टर में विभाजित करते हुये संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर 53 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। छोटे लाट साहब के जुलूस के साथ अपर जिला मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक, नगर के नेतृत्व में निकाला जाएगा। जुलूस मार्गाे पर पड़ने वाली मस्जिदों/मजारों को तिरपाल से कर्वड कर दिया गया है। जुलूस मार्गाे पर मुख्य चौराहों एवं संवेदनशील स्थलों पर बैरीकेटिंग का कार्य कराया जा चुका है। अन्य जनपदो से पुलिस फोर्स व ड्रोन के द्वारा अराजक तत्वो पर पैनी नजर रखी जा रही है।