शाहजहांपुर:जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान उन्होने जेल में साफ सफाई व्यवस्था देखी तथा कैदियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होने कहा कि सुरक्षा एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये अस्पताल में भर्ती कैदियों को नियमित चिकित्सीय सुविधा दी जाये।जिलाधिकारी ने जेल मे दिये जाने वाले भोजन को लेकर कहा कि भोजन नियमित तथा अच्छी गुणवत्ता के साथ रोस्टर अनुसार दिया जाए।उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के साथ जिला कारागार, शाहजहाँपुर के औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित जेल अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारियों को दिये।उन्होने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये के कैदियों को नियमित चिकित्सीय जांच हो तथा उन्हे रोग या बिमारी के अनुसार औषधिया भी उपब्ध करायी जाये।
उन्होने जेल की पाक शाला का भी निरीक्षण किया, रसोई घर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त पायी गयी एवं भोजन की गुणवत्ता भी कैदियों पूछे जाने पर सही बतायी गयी।उन्होने अन्य बैरक में रखे गये कैदियों से भी भोजन एवं अन्य सम्सयाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिसमे सभी कैदियों द्वारा कोई समस्या नही बताई गयी।निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक सहित जेल के अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।