में अपना योगदान दिया और छोटे से पद पर कार्य करते हुए भी देशव्यापी ख्याति अर्जित की।आइए जानते हैं कौन हैं सईद खां फलाही सईद खां फलाही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति करके वर्षों तक सुधारवादी आन्दोलन “हईया अलल फ़लाह मूवमेंट” चलाकर मुस्लिम समाज में शिक्षा, राष्ट्रवाद, साम्प्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता की भावना को मज़बूत करने वाले शाहजहांपुर निवासी भूतपूर्व सैनिक अब्दुल वाहिद खा़ँ के पुत्र सईद खा़ँ फ़लाही ने अन्तर्धार्मिक सौहार्द के क्षेत्र में अपनी अन्तर्राष्ट्रीय पहचान बनाकर जाॅर्डन देश के राष्ट्राध्यक्ष किंग अब्दुल्लाह द्वितीय के हाथों “किंग अब्दुल्लाह सेकेण्ड आफ़ जाॅर्डन वर्ल्ड इन्टरफे़थ हारमोनी वीक अवार्ड 2014 – द्वितीय पुरस्कार” पाकर अपने देश भारत को गौरवांवित किया है। सईद खा़ँ फ़लाही वाणिज्य शास्त्र और सामाजिक कार्य में परास्नातक उपाधि धारक हैं।
Home » वरिष्ठ भाजपा नेता को पुनर्गठन में नहीं मिला को स्थान समर्थकों व प्रशंसा में उथल पुथल। शाहजहांपुर यूपी। वरिष्ठ भाजपा नेता को पुनर्गठन मैं नहीं मिला कोई स्थान समर्थकों व प्रशंसकों में उथल-पुथल व्यापक उनकी भारी संख्या में समर्थकों और प्रशासकों को पूरी उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव निकट होने के कारण वरिष्ठ अल्पसंख्यक भाजपा नेता को पार्टी कोई बड़ी जिम्मेदारी देगी। जी हां हम बात कर रहे हैं वरिष्ठ अल्पसंख्यक भाजपा नेता सईद खां फलाही की वर्ष 2002 में भाजपा नेता और तत्कालीन राज्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार मौसी के सानिध्य में आकर सहित खाने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और अल्पसंख्यकों की शिकायतों की जांच करने हेतु आगरा मंडल का प्रभारी बनाया गया कालांतर में भाजपा समर्थक के साथ-साथ सामाजिक कार्यों अध्यापन से भी जुड़े रहे पिछले वर्ष में नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शाहजहांपुर के दायित्व निर्वाह में शानदार और प्रशंसनीय भूमिका निभाई अपने कार्य व्यवहार से जनपद में भाजपा अल्पसंख्यक का चेहरा बन गए अल्पसंख्यक के साथ-साथ बहुसंख्यक समाज का भी विश्वास प्राप्त किया भाजपा को मजबूत बनाने में व अल्पसंख्यक मोर्चा को बुलंदी तक पहोचने