में अपना योगदान दिया और छोटे से पद पर कार्य करते हुए भी देशव्यापी ख्याति अर्जित की।आइए जानते हैं कौन हैं सईद खां फलाही सईद खां फलाही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति करके वर्षों तक सुधारवादी आन्दोलन “हईया अलल फ़लाह मूवमेंट” चलाकर मुस्लिम समाज में शिक्षा, राष्ट्रवाद, साम्प्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता की भावना को मज़बूत करने वाले शाहजहांपुर निवासी भूतपूर्व सैनिक अब्दुल वाहिद खा़ँ के पुत्र सईद खा़ँ फ़लाही ने अन्तर्धार्मिक सौहार्द के क्षेत्र में अपनी अन्तर्राष्ट्रीय पहचान बनाकर जाॅर्डन देश के राष्ट्राध्यक्ष किंग अब्दुल्लाह द्वितीय के हाथों “किंग अब्दुल्लाह सेकेण्ड आफ़ जाॅर्डन वर्ल्ड इन्टरफे़थ हारमोनी वीक अवार्ड 2014 – द्वितीय पुरस्कार” पाकर अपने देश भारत को गौरवांवित किया है। सईद खा़ँ फ़लाही वाणिज्य शास्त्र और सामाजिक कार्य में परास्नातक उपाधि धारक हैं।