कई घायल शाहजहाँपुर-UP/ थाना काँट क्षेत्र के जलालाबाद काँट रोड़ पर पेपर मिल के पास रोड़बेज बस व ट्रक में हुई आमने सामने जबरदस्त टक्कर । चालक सहित कई घायल । रोड़ बेज बस चालक की हालत गम्भीर । थाना राम चन्द्र मिशन के ग्राम चौढेरा निवासी ट्रक चालक मनोज के पैर में लगी चोट। सूचना पर पुलिस व एम्बुलेन्स ने पहुँच कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया । टक्कर के बाद सड़क पर लगी लम्बी जाम ।