, नाला साफ कैसे हो!तिलहर/शाहजहाँपुर-नगर भर के गंदे पानी को नगर से दूर भक्सी नाले तक ले जाने वाले पुरात्तव नाले पर हुए अतिक्रमण के बाद अबैध रूप से बनाई गई इमारतो को रोकने में नाकाम नगर पालिका प्रशासन के सामने, आज नाले की सफाई, लोहे के चने चबाना साबित हो रही है!नगर के मोहल्ला कुँवरगंज, नई बस्ती से होकर खड्डी वाली पुलिया नाले में गंदा पानी लाने वाला पोटरगंज गेट के सामने नाले पर भारी अतिक्रमण और अबैध निर्माण के कारण वर्षो सफाई को तरसने से पूरी तरह चोक हो गया! इस नाले के चोक होने से हालांकि रिहाईशी इलाको में जम कर गंदा पानी भर रहा है लेकिन वर्तमान में इस नाले की सफाई कराना, नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग के लिए लोहे के चने चबाने जैसा है क्यूंकि लगभग दस फिट गहरा नाला, आवासीय इमारतो के मजबूत चबुतरो व दुकानो के नीचे पूरी तरह दबा हुआ है जिसे साफ करना मुश्किल ही नही बल्कि पूरी तरह नामुमकिन नज़र आ रहा है!