कलान-शाहजहांपुर थाना परौर क्षेत्र में टेम्पो और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं अन्य चार घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पीएम हेतु पोस्टमार्टम हाउस शाहजहांपुर भेज दिया है।जानकारी के अनुसार थाना परौर क्षेत्र के गांव कौहीँ की है।जहां ग्राम हैदलपुर निवासी जगन्नाथ पुत्र उदयवीर अपनी बाइक से कौंहीं की तरफ जा रहा था। उसकी बाइक पर गांव का ही कल्लू पुत्र रामकिशन एवं राजपाल कश्यप निवासी ग्राम निवासी ग्राम कुईयाँ डांड़ी सवार था। जैसे ही जगन्नाथ ग्राम कौहीं पहुंचा कि अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैम्पो संख्या यूपी 87 टी-2886 ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक जगन्नाथ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथ सवार उपरोक्त दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परौर संजय कुमार राजपूत मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान भेजा। डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया। वहीं टैम्पो चालक अर्जुन पुत्र संतोष एवं उसके दूसरा साथी पंकज पुत्र रामखिलाड़ी के भी हल्की चोटें आईं हैं।टैम्पू चालक ने मीडिया को बताया कि वह ग्राम गढ़ी बड़ौला थाना पटियाली जनपद कासगंज से अपने दोस्त के वहनोई के यहां ग्राम गोलागंज निवासी सर्वेश के यहाँ नामकरण संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। वहीं जगन्नाथ की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृतक के पांच बेटे विवेक, शिवम, सचिन, योगी, मोदी व एक बेटी है। जिसका नामकरण नहीं हुआ है। वहीं मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।