जाम खुलवाया शाहजहाँपुर। थाना रामचंद्र मिशन के हरदोई रोड़ रिलायंस पॉवर परियोजना के निकट मॉर्निंग वॉक करते जा रहे 9वी कक्षा के छात्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे हाइवे के दोनों ओर लम्बी लम्बी लाइनें लग गई। सूचना पर इंस्पेक्टर थाना रामचंद्र मिशन मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही मृतक छात्र शिबू रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के ग्वारी गांव का रहने वाला था। वह दिलावरगंज स्थित खुशीराम इंटर कॉलेज में 9वी कक्षा में पढ़ता था। वही मृतक छात्र की माता उषा व पिता शिवनंदन का रो रो रोकर बुरा हाल है। मृतक छात्र आने भाइयों सुधीर, हरिपूजन एवं अमित से छोटा था।