कटरा/शाहजहांपुर:-जनपद के कस्बा कटरा मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कांग्रेसियों द्वारा झाड़ू लगाई गई इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा झाड़ू लगाना एक स्वाभिमान का कार्य है साथ ही इसमें जोड़ते हुए कहा कि ये झाड़ू सड़क से सदन तक हर जगह लगेगी और भाजपा का सफाया प्रदेश की विधानसभा से लेकर संसद तक होगा। इस मौके पर जिला सचिव अजीम अंसारी,नगर अध्यक्ष शाहनवाज खान ‘शानू’,नगर उपाध्यक्ष जावेद अंसारी, नगर महासचिव तौफीक खान उर्फ शानू, कामरान अली, रिंकू सागर, गुलशन गुप्ता,बाबू मसूदी अजीम उर्फ मुन्ना, नाजिम अंसारी, गफूली अंसारी, आरिफ खान और तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हुए