शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पच्चीस हजार का इनामी बदमाश हनीफ गट्टे को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ ।निगोही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हनीफ को रात करीब साढ़े नौ बजे चीनी मिल चौराहा से गिरफ्तार किया।हनीफ गट्टे कई मामलों में वांछित चल रहा था जिस पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित था फिलहाल पुलिस ने हनीफ गट्टे को गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने बाली टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक सतेंद्र कुमार, उप निरीक्षक रघुवीर प्रसाद, कांस्टेबल धीरज सिंह, कांस्टेबल सचिन सिंह रहे