ज्ञापन नहीं मिला है चार साल से बेतन अभी तक कोई सेवा नियमावली नहीं वेतन के नाम पर मिलता है सिर्फ आश्वासन मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का दर्द सुनने वाला कोई नहीं आज नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना यानी स्कीम फार प्रोवाइडिंग क्वालिटी एजुकेशन इन मदरसा योजना के अंतर्गत शिक्षकों की दयनीय हालत देखते हुए बकाया केन्द्राँश का भुगतान कराने हेतु एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री के नाम सांसद महोदय शाहजहांपुर को दिया।इस अवसर पर मीडिया को खिताब करते हुए नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ़ उस्मानी ने कहा की एस पी क्यूँ ई एम यानी स्कीम फार प्रोवाइडिंग क्वालिटी एजुकेशन इन मदरसा योजना में कार्यरत प्रदेश के लगभग 25 हजार आधुनिकीकरण शिक्षकों को पिछले चार साल से भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा केन्द्राँश (मानदेय) का भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण उक्त आधुनिकीकरण शिक्षकों की पारिवारिक हालत बद से बदतर हो चुकी है ।परिवार टूट रहे हैं विखर रहे हैं और शिक्षक कर्ज के बोझ से दब कर अप्राकृतिक मौत को गले लगाने हेतु वाध्य हो रहे हैं जो न्याय संगत नहीं है ।ऐसे में बहुत जरूरी है की उक्त शिक्षकों को देश की सरकार समस्त बकाया केन्द्राँश का भुगतान तत्काल करे और केन्द्राँश में वृद्धि भी करे जिससे उक्त शिक्षक समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर सम्मान के साथ जिंदगी गुजर बसर कर सकें ।