कटरा/ खुदागंज के ग्राम ताहरपुर में शिक्षक भानु प्रताप सिंह की पत्नी निधि सिंह ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया है, जहाँ सभी बच्चे स्वस्थ्य और सकुशल हैं। महिला का प्रसव जिला शाहजहांपुर के प्राइवेट अस्पताल सत्यानंद हॉस्पिटल में कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने पहले तो हांथ खड़े कर दिये लेकिन परिवार की सहमति पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन करनें की बात कहकर हामी भर दी और ईश्वर पर भरोसा रखते हुये ऑपरेशन की तैयारी कर दी जहाँ ऑपरेशन सफलता पूर्वक सफ़ल हुआ और एक माँ ने सकुशल तीन बच्चों को जन्म दिया जहाँ माँ सहित तीनों बच्चे सुरक्षित हैं, तीन बच्चे एक साथ आनें पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। किसी को उमीद भी नहीं थी कि एक साथ में 3 बच्चों की खुशियाँ परिवार को मिलेंगी और तीन बच्चों का बाप कहलाऊंगा वहीं एक साथ तीन बच्चों की सूचना मिलनें पर सत्यानंद अस्पताल में बधाईयों का तांता लगा हुआ है ।