। फिट इण्डिया टीचर्स गेम्स फेयरवेल एसोसिएशन द्वारा आयोजित शिक्षकों के फाइनल क्रिकेट मैच में भावलखेड़ा टीम को कटरा टीम ने पाँच विकेट से पराजित कर फाइनल मैच जीत लिया। परमवीर चक्र विजेता जदुनाथ सिंह स्टेडियम में शिक्षकों के मैच में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप ने कहा कि खेल भावनाओं को निखारने के लिए हमे खेल प्रतियोगिताओं का अधिक से अधिक आयोजन करना चाहिए। यह दायित्व परिषदीय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का और भी अधिक है। नन्हे मुन्ने बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं इनमें अपार प्रतिभाऐं छुपी हुई हैं जो खेलकूद के क्षेत्र में निखार सकती हैं। इसलिए विद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता अवश्य होनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री संजय सिंह ने कहा प्रतिदिन खेलकूद विद्यालय में करवाने से हम स्वस्थ रहेंगे और बच्चे भी साथ ही हमारे बच्चों में कुछ बच्चे ऐसे भी होगे जो आगे जनपद, प्रदेश और देश में ही नहीं विदेश में भी नाम रोशन कर सकते हैं। जिससे हम शिक्षकों के लिए इससे बढ़कर और कोई गौरवान्वित होने की बात नहीं है। प्रतियोगिता के प्रारम्भ में नरमू के मंत्री नरेन्द्र त्यागी ने टास किया। जिसमें विकास खंड कटरा के कप्तान धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने टास जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। भावलखेड़ा की टीम ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 168 रन बनाये। टीम की ओर से संजीव ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्द्धशतक बनाया। जबकि पुनीत मिश्र, अफजल, नरमन, शिवकुमार, अनुज आदि ने कुल 168 रन का लक्ष्य कटरा टीम को दिया। कटरा की ओर से जुगल, संजय, राघव, तौकिर, केसरी, दीपक आदि ने बालिंग करते हुए रन की रफ्तार को रोका। इसके बाद कटरा टीम के ओर से केसरी मिश्र, शैलेन्द्र और दीपक ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए टीम को विजय द्वार तक पहुँचाया और उनका साथ अभिषेक, शोभित, तौकिर एवं मुरली ने दिया। भावलखेड़ा की ओर से बालिंग में शिव कुमार ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक ओवर में दो विकेट लिए कुनाल, नरमन, अफजल, अनुज, पुनीत ने भी बालिंग की परन्तु 21 गेंद शेष रहते कटरा टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रतियोगिता में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेई, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, अनिल मालवीय, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, गंगाराम प्रेमी, रामप्रसाद आदि ने विजेता टीम कटरा और उपविजेता टीम भावलखेड़ा को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में मैन आफ द मैंच का पुरस्कार भावलखेड़ा के संजीव को दिया गया। प्रतियोगिता में सचिन प्रेमी, मंसूद कमाल, ब्रजेश कुमार वर्मा, नितिन मिश्र, अरविंद त्रिपाठी, वारिस अली, विपिन कुमार, रेहान अहमद, सचिन मिश्र आदि का सहयोग रहा।