हुये शाहजहांपुर के लाल शहीद सारज सिंह का पार्थिव शरीर कल शाहजहांपुर पहुंच गया था आज शाहजहांपुर के ऑडनेंस क्लॉथिंग हॉस्पिटल में से जिला प्रशासन के अधिकारियों की देखरेख मे सारज सिहं के गांव जायेगा।
वही जिलाधिकारी इन्द्र बिक्रम सिहं ने वताया की शहीद का पार्थिव शरीर आज उनके गांव बरीबरा अंतेष्टि स्थल पर पहुंचेगा एवं दोपहर में उनका राजकीय ससम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाये