निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर शाहजहांपुर:-सोमवार को एहसास सोशल वेलफेयर सोसाइटी शाहजहांपुर द्वारा सेंट बिलाल पब्लिक स्कूल मो. अली ज़ई शाहजहांपुर में निशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दंत परीक्षण दंत चिकित्सक डॉक्टर रजत अग्रवाल ने किया । शिविर में लगभग 300 बच्चों का दंत परीक्षण किया गया। डॉक्टर रजत अग्रवाल ने बच्चों को बताया कि अधिक चॉकलेट और टॉफी खाने से दांतों में कैविटी पैदा हो जाती है जिससे दांतों में इन्फेक्शन हो जाता । डॉक्टर रजत अग्रवाल ने बच्चों को रात को खाना खाने के बाद ब्रश जरूर करने की सलाह दी ।एहसास सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डॉक्टर रजत अग्रवाल को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया ।इस मौके पर एहसास सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक मुमताज़ अली , प्रदेश प्रबंधक असलम खां,, ज़िला उपाध्यक्ष सलमान, कोषाध्यक्ष मो. शहजाद ,प्रदेश मीडिया प्रभारी ज़ीशान सकलैनी, ज़िला संरक्षक मो. आमिर, मंडल प्रभारी फहमीन खां, प्रदेश सचिव ममनून खां, आमिर रज़ा, आरिश खां आदि टीम के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।