न्याय के लिए पीड़िता खा रही ठोकरे,थाना सदर बाजार क्षेत्र का मामला शाहजहांपुर:-यूँ तो प्रदेश की योगी सरकार ने महिला अपराध रोकने के लिए अपने मातहतों को कड़े निर्देश जारी किए है साथ ही महिलाओं को शसक्त बनाने कद लिए मिशन शक्ति योजना का भी प्रचार-प्रसार किया है किंतु धरातल पर हकीकत इसके उलट ही दिखाई देती है जहाँ थाने में महिला के साथ अपराध होने पर उसकी रिपोर्ट लिखना तो दूर उसकी फरियाद तक नही सुनी जाती इस बाबत महिला द्वारा जब उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई जाती है तब थाने में पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज ली जाती है किंतु लगभग तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी पकड़ा नही जाता दअरसल मामला नगर के थाना सदर बाजार क्षेत्र की अशफाक नगर चौकी का है जहाँ रिश्तेदारी मे आयी हुई जनपद हरदोई की निवासी एक महिला ने मोहल्ला एम एन ज़ई जलालनगर निवासी एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है पीड़िता का आरोप है कि सदर बाजार पुलिस ने पहले तो मामले में रिपोर्ट दर्ज नही की इस बाबत जब वह पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद लेकर गयी तब पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित थाने को रिपोर्ट लिखने का आदेश दिया जिसपर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई किंतु रिपोर्ट लिखे जाने के लगभग तीन सप्ताह बाद भी आरोपी पकड़ा नही गया है।