!तेज़ बारिश में घंटो लगा रहा जाम!शाहजहाँपुर-नेशनल हाईवे 24 पर भारी गड्ढे हो जाने के कारण आए दिन हादसों का भय बना रहता है!रविवार से हो रही बरसात के पानी से नेशनल हाईवे पर गड्डो में बरसात का पानी भरने से हाईवे तालाब में तब्दील हो गया! हाइवे से गुजरने वाले वाहनों एवं राहगीरों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है।आज भी सुबह लगभग 10:30 बजे जिले के मीरानपुर कटरा चौराहे पर पेट्रोल पम्प के पास बड़ा हादशा होते होते बचा! मुजफ्फरनगर से लकड़ी का चम्मच लेकर झारखंड के कुरड़ी जा रहे ट्रक का टायर, गहरे गड्ढे में पढ़ने से, ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया! शामली निवासी ट्रक चालक मो0 वकील बाल-बाल बच गया, जबकि ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया!वहीं ट्रक पलटने से नेशनल हाईवे पर घंटो लंबा जाम लगा रहा! हांलाकि सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद रूट डायवर्ट कर पलटे पड़े ट्रक को जेसीबी मशीन एवं क्रेन की मदद से सीधा करा कर हटवाया और जाम को खुलवाकर यातायात व्यवस्था को बहाल किया!सूत्रो की माने तो प्रदेश में विकास और गड्ढ़ा मुक्त सड़को का ढ़ोल बजाने वाली भारतीय जनता पार्टी की ईमानदार सरकार में हाईवे चौड़ी करण का कार्य कर रही RCL नामक निर्माणदाई सँस्था की लगातार घोर उदासीनता एवं लापरवाही के चलते बरेली से सीतापुर तक नेशनल हाईवे 24 खूनी हाईवे के नाम से जाना जाने लगा है क्यूंकि जहाँ एक ओर सड़क निर्माण का होता काम देखने में नज़र आता हैं वहीं अर्ध निर्मित ब्रिजो एंव गहरे गड्ढ़े युक्त सर्विस लेन रोड की मरम्मत रत्तीभर नही हो रही है और हल्की सी बारिश होते ही गड्ढ़ो में भरा पानी हादशा कराने में अपनी अहम भुमिका अदा करता है!