डॉ.पी.के. अग्रवाल IMA की ओर से डॉ वसीम अस्पताल में लगाया गया रक्तदान शिविर शाहजहांपुर। भारतीय चिकित्सा संघ शाहजहाँपुर के तत्वावधान में,रविवार को डॉ वसीम अस्पताल में रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ । इस शिविर को डॉ सिद्धार्थ बहल तथा डॉ बावा सिंह की स्मृति में डॉ वसीम ने आयोजित किया तथा डॉ बी एन बहल मेमोरियल अस्पताल व ब्लड बैंक द्वारा डॉ रश्मि बहल के निर्देशन में संचालित किया गया शिविर का शुभारंभ डॉ पवन अग्रवाल अध्यक्ष IMA ने फीता काट कर किया । इस अवसर पर डॉ रूपेश सेठ , डॉ मोहित मोहन, डॉ शाहज़ेब खान , के साथ डॉ वसीम अस्पताल के कर्मचारियों श्री विमलेश , अभिषेक ,उस्मान , विपिन , तस्लीम , अमन , आदिल, अमान, मो. रफी, रोहित कुमार, अमित, आज़म, शीरोज़ तथा इमरान ने रक्तदान किया शिविर में डॉ बृजेन्द्र सक्सेना, डॉ अनवार, डॉ अनिल सूद, डॉ प्रमोद गुप्ता, डॉ आकाश श्रीवास्तव, डॉ परविन्दर सिंह, डॉ एस के जैन, डॉ दीपा सक्सेना आदि उपस्थित रहे अन्त में डॉ वसीम ने सबका आभार व्यक्त किया और डॉ रश्मि बहल को साधुवाद दिया कि उन्हें इस पुनीत कार्य को करने का मौका दिया ।